Vayam Bharat

जांजगीर-चांपा : जमीन कब्जा करने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम, जानें क्या है मामला

जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के डोगरी गांव में शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज लोगों ने कोरबा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने लोगों को समझाया, जिसके बाद कब्जाधारी से चर्चा कर कब्जा हटाने 2 दिन का समय दिया गया, तब जाकर दो घंटे बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया. चक्काजाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई थी.

Advertisement

 

 

दरअसल, डोगरी गांव के सरई श्रृंगार मंदिर के पास कोरबा बिलासपुर मुख्य मार्ग में गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर टीन शेड से निर्माण कर लिया था. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. जिस जमीन पर कब्जा किया गया है, वहां पंचायत द्वारा मंच निर्माण प्रस्तावित है. कब्जा हटाने की मांग सरपंच और तहसील कार्यालय में भी की जा चुकी थी. पंचायत ने कब्जाधारी को कब्जा हटाने के लिए 9 दिसंबर तक का समय दिया था. इससे बाद नाराज ग्रामीणों ने कोरबा बिलासपुर मार्ग में चक्काजाम कर दिया.

सूचना पर बलौदा नायब तहसीलदार बी कश्यप, थाना प्रभारी अशोक वैष्णव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. कब्जाधारी ने अधिकारियों और सरपंच से दो दिन का समय मांगा. इस पर सरपंच रामगोपाल ने 2 दिवस का समय देते हुए चेतावनी दी कि अगर इस अवधि में कब्जा नहीं हटाया गया तो पंचायत कार्रवाई करेगी. 2 घण्टे तक चक्काजाम चला.

Advertisements