Vayam Bharat

जांजगीर चांपा : आखिर जिम्मेदार क्यों है मेहरबान? SP के निर्देशों की लगातार अनदेखी के बाद भी थाना प्रभारी पर सिर्फ इतनी कार्रवाई….

जांजगीर चांपा : एसपी विवेक शुक्ला ने पंतोरा थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान पर 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाया है. एसपी के निर्देशों के बाद भी जुआ पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई थी और SP के नोटिस का भी जवाब नहीं दिया गया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पंतोरा उप थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ का फड़ और शराब की अवैध बिक्री होने की सूचना उच्च अधिकारियों को मिल रही थी, इसके बाद कई बाद एसपी विवेक शुक्ला ने कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे. बाउजूद इसके जुआ पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई. इसके बाद साइबर सेल की टीम भेज कर 3 जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए जुआरियों से 50 हजार रुपये, बाइक जब्त किया गया था.

फिर इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन इन सभी की अनदेखी करते हुए थाना प्रभारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद एसपी विवेक शुक्ला ने पंतोरा उपथाना प्रभारी पर 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाया है. इधर जब थाना प्रभारी द्वारा एसपी के निर्देशों का पालन नहीं करना सबसे बड़ा सवाल है. लेकिन सवाल अब भी यही है कि आखिर थाना प्रभारी को थाना से क्यों हटाया नहीं गया, केवल जुर्माने की ही कार्रवाई क्यों की गई.

Advertisements