Vayam Bharat

जांजगीर-चांपा : अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा : जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद में अज्ञात वाहन ने महिला तालाबाई लहरे को ठोकर मार दी है. अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. वहीं घटनाकरित वाहन की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

Advertisement

 

दरअसल, राहौद नगर पंचायत के रहने वाले पति-पत्नी चंद्रराम लहरे, तालाबाई लहरे गांव में खेत तरफ काम से गए हुए थे, जो बाइक से वापस घर तरफ आते समय राहौद में अज्ञात वाहान की ठोकर से महिला तालाबाई लहरे घायल हो गई. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं पति को मामूली चोट आई है. मृतिका महिला के  शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है. साथ ही, घटनाकारित वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इधर पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञात वाहन के बारे में सुराग जुटा लिया जाएगा. वहीं महिला की मौत के बाद परिजन सदमें में हैं. आपको बता दें जिले में लगातार हादसे हो रहें हैं और लोग अपनी जान गवा रहें हैं. इस तरह लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.

Advertisements