जांजगीर-चाम्पा : जिले के बलौदा क्षेत्र के कंडरा गांव में बाइक सवार युवक गिर गया, हादसे में युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक का नाम भानुप्रताप बिंझवार है और उसके सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौत हुई है. घटना के बाद परिजन सदमें में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है. इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजन को सौंप दिया है. बाइक अनियंत्रित होने की वजह से यह घटना घटित हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, पंतोरा उपथाना क्षेत्र के केराकछार गांव केशर प्रसाद बिंझवार का 23 वर्षीय बेटा भानुप्रताप बिंझवार, रैनपुर गांव कुछ काम से गया था, जहां से वह वापस लौट रहा था, उसी समय बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक से दूर छिटक गया.
बाइक से गिरने की वजह से युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, इधर जिला अस्पताल पहुंचे पर डॉक्टर ने युवक भानुप्रताप बिंझवार को मृत घोषित कर दिया है.
घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. घटना के बाद से परिजन सदमें में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर गांव में भी मातम का माहौल पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.