मध्यप्रदेश : राजगढ़ में चोरी की एक ऐसी वारदाता सामने आई है,जिसने सभी को हैरान परेशान कर दिया,दरअसल यहां चोरों ने राजगढ़ जिला अस्पताल के एसएनसीयू को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कॉपर की पाइप लाइन काटकर चुरा लिया जिससे एसएनसीयू में ऑक्सीजन पर भर्ती 11 नवजात बच्चों की जान पर बन आई,हालांकि स्टाफ के द्वारा तुरन्त जंबो सिलेंडर के माध्यम से नवजात बच्चों को ऑक्सीजन सप्लाई करते हुए किसी भी अनहोनी को टाल दिया और सभी बच्चे सुरक्षित है.
राजगढ़ जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरएस माथुर ने बताया कि,बुधवार की अल सुबह 5 से 6 बजे के लगभग एसएनसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई की सूचना के लिए लगाया गया अलार्म बजने लगा,जिसे सुनकर अस्पताल में मौजूद स्टाफ एक्टिव हुआ और तुरंत ही जंबो सिलेंडर के माध्यम से एसएनसीयू में ऑक्सीजन पर मौजूद 11 बच्चो को ऑक्सीजन प्रदान करते हुए सुरक्षित किया गया.
हमने जब ये पता किया कि,अलार्म क्यों बजा तो हमे पता लगा कि,किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट से कॉपर पाइप लाइन के माध्यम से सप्लाई होने वाली लगभग 8 से 10 फीट की लाइन काटकर चुरा ली गई है,बीती रात एसएनसीयू में 23 से 24 बच्चे एडमिट थे जिनमें से 11 ऑक्सीजन पर थे सभी सुरक्षित है किसी प्रकार की कैजुअल्टी नहीं हुई है.
वही उक्त मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर का कहना है कि,मौका मुआयना करने के लिए हमारी टीम मौके पर पहुंची है,अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जो जानकारी दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल उनकी तरफ से लिखित में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.