जांजगीर : कलेक्टोरेट में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जिला प्रशासन के अफसरों की मीटिंग ली, लेकिन कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाया गया, वहीं विभागीय अफसरों की मीटिंग में भाजपा नेताओं की मौजूदगी से सियासत तेज हो गई है. जांजगीर-चाम्पा के कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने सवाल उठाया है.
कि केंद्रीय राज्यमंत्री की बैठक में जिले के विधायकों को क्यों नहीं बुलाया गया और विभागीय समीक्षा बैठक में भाजपा नेताओं की उपस्थिति क्यों रही ? उन्होंने कहा कि सरकार को सरकारी बैठक को लेकर गाइडलाइन जारी करना चाहिए और प्रोटोकॉल के तहत बैठक लेनी चाहिए. विधायक ने कहा है कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने यह भी कहा है कि केंद्रीय मंत्री को जिले को सौगात देनी चाहिए. सीएम का जिले में अभी तक दौरान नहीं हुआ है और इस सरकार में सुशासन नहीं, केवल भाजपाकरण हो रहा है, यह चिंता की बात है.
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमन्त्री तोखन साहू ने जांजगीर के कलेक्टोरेट में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें अधिकारियों को गुणवत्ता से काम करने निर्देशित किया. जल जीवन मिशन में भी अफसरों को बेहतर कार्य करने कहा गया है. कहीं समस्या है तो उसे दूर किया जाएगा. गलत कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.