Vayam Bharat

जांजगीर : धान की मिंजाई कर रहा था किसान, हुआ कुछ ऐसा, ट्रैक्टर और थ्रेसर में लग गई आग

जांजगीर-चाम्पा : के बलौदा क्षेत्र के मदनपुर गांव से बड़ी खबर सामने आई है. धान की मिंजाई करते थ्रेसर में आग लग गई. इससे 3 एकड़ की धान जलकर खाक हो गई. वहीं ट्रैक्टर भी धूं-धूंकर जल गया है. घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

Advertisement

साथ ही, स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की. फिर सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.

 

जानकारी के अनुसार, मदनपुर गांव के किसान राजकुमार बिंझवार, कोठार में धान मिंजाई के लिए 3 एकड़ में लगी धान की फसल को रखा था. इस दौरान धान की मिंजाई के लिए उसने थ्रेसर मशीन को बुलवाया था और मिंजाई करा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर इंजन से चिंगारी उठी. फिर देखते ही देखते धान में आग लग गई और धान जलकर खाक हो गया, वहीं थ्रेसर और ट्रैक्टर भी जल गए हैं. इस तरह किसान और ट्रैक्टर मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है.

इधर, जांजगीर क्षेत्र के बनारी धान खरीदी केंद्र में 5 हजार पुराने बारदाने जल गए. आग कैसे लगी, यह अभी पता नहीं चला है. आगजनी के वक्त केंद्र में चौकीदार मौजूद थे. खास बात है कि पिछले साल भी बनारी केंद्र में नए बारदाने में आग लगी थी.

 


आगजनी के बाद सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को केंद्र प्रभारी ने जानकारी दी है. इस पर अफसर ने थाना में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. केंद्र प्रभारी ने आशंका जताई है कि रंजिशवश किसी ने बारदाने में आग लगाई है.

Advertisements