Vayam Bharat

जांजगीर: दोस्ती मे मजाक करना पड़ा भारी, परिवार ने किया हमला,F.I.R दर्ज

जांजगीर :  चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव में दोस्त को चिढ़ाने के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है. चिढ़ाने पर दूसरा दोस्त ने अपने पापा, चाचा, भाइयों को बुलाया और चिढ़ाने वाले दोस्त के परिजन से मारपीट की है.

Advertisement

घटना में सुजीत प्रधान और उसकी मां तेरस बाई को चोट आई है. मामले में चाम्पा पुलिस ने 4 आरोपी सुजीत प्रधान, अनित प्रधान, पवन प्रधान, गौरीशंकर प्रधान के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक, दीपक कुमार सूर्यवंशी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके छोटे भाई ने अपने दोस्त गौरीशंकर प्रधान के बेटे को ओवरब्रिज बोलकर चिढ़ाया था. इससे गौरीशंकर प्रधान का बेटा चिढ़ गया और तैश में आकर अपने पापा गौरीशंकर प्रधान, चाचा पवन प्रधान, भाई अनित प्रधान और सुजीत प्रधान को बुला लिया.

फिर रिपोर्टकर्ता के घर के पास पहुंचे और दीपक सूर्यवंशी, उसकी मां तेरस बाई से चारों ने मारपीट किया है. मारपीट से दीपक सूर्यवंशी का हाथ टूट गया है और उसकी मां तेरस बाई सूर्यवंशी के सिर में चोट आई है. फिलहाल, तेरस बाई का अस्पताल में इलाज जारी है.

इधर, मामले में चाम्पा पुलिस ने आरोपी सुजीत कुमार प्रधान, अनिल कुमार प्रधान, पवन प्रधान और गौरीशंकर प्रधान के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

Advertisements