अयोध्या: जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. जनता दर्शन में मुख्य रूप से आवास, पेंशन, शौचालय, बिजली, सड़क और नलकूप जैसी मूलभूत समस्याएं सामने आईं.
वहीं कुछ लोगों ने भूमि विवाद, राजस्व संबंधी परेशानियां और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज कराईं. आलोक सिंह रोहित ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता दर्शन का उद्देश्य लोगों की परेशानियों को नजदीक से समझना और उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है.
उन्होंने स्पष्ट कहा- जनता की परेशानी दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है. कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या लेकर मेरे पास आ सकता है. बिना भेदभाव हर नागरिक की समस्या का समाधान कराया जाएगा.