Vayam Bharat

जापान का अनोखा बार, जहां पैसे देकर बॉडी बिल्डर वेट्रेस से मार खाने आते हैं लोग; देखें VIDEO

यूं तो रेस्टोरेंट और बार में वेटर ग्राहकों की खूब आव-भगत करते हैं. लेकिन क्या हो, जब किसी बार में कस्मटर्स का स्वागत लात-घूंसों और थप्पड़ों से हो. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. जापान के टोक्यो में ऐसा ही एक अनोखा बार है, जो अपनी अपरंपरागत सेवाओं के कारण दुनिया भर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. यहां बॉडी बिल्डर महिलाएं ग्राहकों पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाकर अपनी मेहमान-नवाजी दिखाती हैं. मजे की बात तो ये है कि कस्टमर खुद इसके लिए पैसे देते हैं.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस अनोखे बार का नाम है ‘मसल गर्ल्स बार’, जहां ग्राहकों की ‘खातिरदारी’ यानि उनकी धुलाई करने के लिए वेट्रेस बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के प्रति समर्पित महिलाएं होती हैं. वे ग्राहकों को थप्पड़ और लात-घूंसे मारने से लेकर उन्हें उठाकर पटकने जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं. इस विचित्र सेवा के लिए कस्टमर विशेष रूप से तैयार किए गए ‘मसल मनी’ का उपयोग करते हैं.इस अनोखे बार की मालकिन पूर्व फिटनेस यूट्यूबर हरि हैं, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण जिम बंद होने के बाद इसे खोला था. इस बार की सेवाओं की कीमतें भी काफी अलग हैं. जैसे, व्यक्तिगत पिटाई की सेवाओं की लागत 30,000 येन (यानि 17,700 रुपये से अधिक) तक हो सकती है. इसके अलावा कस्टमर वेट्रेस के कंधों की सवारी भी कर सकते हैं, जिसका शुल्क ग्राहक के वजन के आधार पर अलग-अलग होता है.

रिपोर्ट के अनुसार, यहां 50 किलो वजनी मारू नाम की एक वेट्रेस 130 किलो वजनी आदमी को उठा सकती है और ले जा सकती है. वहीं, वॉलीबॉल की शौकीन हरि को अपनी थप्पड़ मारने की ताकत और तकनीक पर पूरा भरोसा है.

इस बार में विभिन्न देशों से कस्टमर आते हैं और यहां की वेट्रेस न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं के बीच भी लोकप्रिय हैं. यह बार जापानी समाज में महिलाओं की शक्ति और फिटनेस की धारणा को चुनौती देता है. यहां वेट्रेस न केवल पिटाई करती हैं, बल्कि हाथों से अंगूर को कुचलकर कॉकटेल भी तैयार करती हैं, जो इस बार के अनुभव को और भी अनोखा बनाता है.

Advertisements