जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी: फिंगेश्वर में सौहार्द के साथ निकला जुलूस, पंजाब की आपदा से उबरने दुआएं मांगी गईं

गरियाबंद: जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को हज़रत पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-मिलाद-उन-नबी बड़े ही श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे और तिरंगा झंडा थामे नात-ए-पाक के तराने गाते हुए भव्य जुलूस निकाल नगर भ्रमण किया. शिवाजी चौक, संजय नगर से होते हुए यह जुलूस पुराना बस स्टैंड मार्ग से वापस मस्जिद परिसर में पहुंचा.

Advertisement1

जुलूस के दौरान जगह-जगह शरबत, नाश्ता और तबरूक का इंतज़ाम कर समाजजनों ने कौमी एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की. इस मौके पर मौलाना नसिमुल हक, सदर शब्बीर खान, पूर्व सदर गुलाम इश्हाक खान, सलीम खान सहित गणमान्यजनों ने परचम कुशाई की और पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सुरक्षा एवं राहत के लिए दुआएं मांगीं.

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सूर्यवंशी एवं प्रतिष्ठित नागरिक जितेंद्र सिन्हा ने भी शामिल होकर समाज को पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि ईद-मिलाद-उन-नबी इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देने वाला पर्व है और आज की दुआएं पंजाब के लिए भी संबल बनेंगी. इस अवसर पर सदर शब्बीर खान, मौलाना नसिमुल हक़, पूर्व सदर गुलाम इश्हाक खान, सलीम खान, नायाब सदर अजीज खान, शेख इब्राहिम, सत्तार रब्बानी, मनसूर रहमान खान, नियाज अहमद, शेख हसन हुसैन, डॉ. सकील, नवाब खान, इंतेजामिया कमेटी के सदर शेख इमरान, नायाब सदर शहबाज खान, राजा खान, शेख आशिफ, ताहिर, रिहान, इजराइल, मुख्तार, अयान, आमिन, अनवार रब्बानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे.

गौरतलब है कि पंजाब के कई जिलों में हाल ही में आई बाढ़ व भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. ऐसे में फिंगेश्वर से उठी दुआएं आपदा पीड़ितों के लिए राहत और सहारा बनने का संदेश दे रही हैं.

Advertisements
Advertisement