भोपाल। कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके दिए बयानों में आए दिन सियासी हंगामा होता रहता है। अब सज्जन सिंह वर्मा ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में एक बार फिर विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद से वे सुर्खियों में आ गए हैं।
दअरसल, छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव होने हैं। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले हुई नामांकन रैली में नाथ परिवार को छोड़कर कांग्रेस के कई नेता पहुंचे थे। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए उनकी पत्नी जशोदाबेन के नाम पर मंदिर बनाने की घोषणा कर दी।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जशोदाबेन आपने एक भारतीय नारी का चरित्र दिया है, यदि यहां (अमरवाड़ा) से कांग्रेस प्रत्याशी जीतते हैं तो हम आपके लिए एक मंदिर जरूर बनाएंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मंच पर मौजूद थे। इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ की तारीफ की।
अमरवाड़ा में चुनाव कब?
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज 21 जून नामांकन का आखिरी दिन है। 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 26 तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। 10 जुलाई को यहां मतदान होगा और इसके तीन दिन बाद 13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
ये प्रत्याशी मैदान
भाजपा ने कमलेश प्रताप शाह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से देव रावेन भलावी को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह को उपचुनाव के मैदान में उतारा है।