जशपुर: ग्राम जुरूडांड़ में गणेश विसर्जन के दौरान एक्सीडेंट, मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसएसपी

हाइलाइट: घटना में 03 व्यक्तियों की मृत्यू हो गई है, आरोपी चालक सुखसागर वैष्णव के विरूद्ध BNS की धारा 281, 125(A), 105 का अपराध दर्ज एवं घटना कारित बोलेरो वाहन जप्त।

आरोपी का नाम:- चालक सुखसागर वैष्णव, उम्र 40 वर्ष निवासी कुदमुरा थाना बगीचा।
मृतकों के नाम:-
1.अरविंद केरकेट्टा, उम्र 19 वर्ष
2.विपिन प्रजापति, उम्र 17 वर्ष
3.खिरोवती यादव, उम्र 32 वर्ष
सभी जुरूडांड थाना बगीचा के रहने वाले हैं।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.09.2025 की रात्रि लगभग 11 बजे थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम जुरूडांड के बगीचा – जशपुर मार्ग में लगभग 120-150 लोग गणपति विसर्जन के लिए निकले थे, गणेष की प्रतिमा को छोटा हाथी में रखा गया था, पीछे ट्रैक्टर एवं डी.जे. चल रहा था, इसी दौरान एक बोलेरो वाहन क्रमांक सी.जी. 15 सी.आर. 1429 का चालक सुखसागर वैष्णव उम्र 40 वर्ष निवासी कुदमुरा ने शराब के नषे में तेजी और लापरवाहीपूर्वक बोलेरो वाहन को चलाते हुए भीड़ में अपनी गाड़ी घुसा कर एक्सीडेंट कर दिया, इस घटना में 03 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। साथ ही मौके पर जिले के कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले भी पहुंचे। घायलों के उचित ईलाज की व्यवस्था की गई है। मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी वाहन चालक सुखसागर वैष्णव को अभिरक्षा में लिया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान बोलेरो वाहन चालक के द्वारा शराब के नषे में तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर दुर्घटना कारित किया है, मामले में अपराध दर्ज हो गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisement