वनमण्डलाधिकारी जशपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम जोकारी (तावनपानी) में एक व्यक्ति द्वारा कटाई-सफाई कर खेती किए गए वन क्षेत्र में ग्रामीणों के मांग अनुसार उक्त स्थल पर वृक्षारोपण का कार्य किये जाने की सहमति विभाग द्वारा जताई गई है। उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्राधिकारी सन्ना द्वारा ग्राम जोकारी (तावनपानी) नामक स्थान पर वन अमला एवं पंचगण के साथ उपस्थित होकर मौका परीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि श्री शंकर यादव वल्द साधुचरन साकिन-नन्हेसर (जोकारी) के द्वारा हमेशा से ही अवैध रूप से कटाई-सफाई का कार्य किया जाता रहा है एवं जोताई कर सरसों व धान, आलु व कुटकी का खेती किया जाता है। ग्रामीणों ने मांग की कि उनके खेती किये गये क्षेत्र में पौधा रोपण का कार्य करवाया जाये। ग्रामीणों के मांग अनुसार उक्त स्थल पर वृक्षारोपण का कार्य किये जाने की सहमति विभाग द्वारा जताई गई है।