जशपुर: मनोरा में जल जागृति अभियान अंतर्गत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जशपुर जिले में जल जागृति अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरा में सोमवार को जल संरक्षण हेतु जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत मनोरा के अध्यक्ष परमेश्वर भगत, उपाध्यक्ष हैप्पी कमल कुजूर, जनपद सदस्य शोसन टोप्पो एवं कांता भगत, एसडीओ पीएचई यूएस पवार, डब्लूआरडी एसडीओ एसके रात्रे, अनुप साहू, एसएडीओ गोविन्द राम चौहान, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की दीदियां एवं ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत मनोरा के अध्यक्ष परमेश्वर भगत ने जल जागृति अभियान को जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है तथा हमें स्वयं से प्रयास करते हुए जल बचाने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से जल संरक्षण हेतु सहयोग की अपील की और कहा कि यह कार्य सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सकेगा.

वाटर हीरो नीरज वानखेड़े ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने कंधे से कंधा मिला कर जल स्रोतों की सफाई एवं संरक्षण हेतु श्रमदान भी किया. इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण की शपथ भी ली. जल जागृति जशपुर अभियान के तहत जल जागरूकता शिविर का आयोजन 08 अप्रैल को ग्राम पंचायत आस्ता, 09 अप्रैल को सोनक्यारी, 10 अप्रैल को घाघरा में किया जाएगा.

Advertisements