जशपुर: फरसाबहार की बीसी सखी रीना दे रहीं पांच ग्राम पंचायतों में वित्तीय सेवाएं, रोज़ 30 से अधिक हितग्राहियों को घर पर मिल रही बैंकिंग सुविधा

फरसाबहार विकासखंड की केसरई ग्राम पंचायत की रहने वाली रीना साहू, आज ग्रामीण अंचलों में बीसी सखी के रूप में एक मिसाल बन चुकी हैं. वह प्रतिदिन 30 से 35 हितग्राहियों को लगभग 30 हजार रुपये की राशि की निकासी कर नगद सौंपती हैं. रीना बुजुर्ग, दिव्यांगजन और महिलाएं जो असमर्थता के कारण बैंकों तक नहीं पहुंच पाते उनकी पेंशन, मनरेगा मजदूरी, महतारी वंदन योजना और अन्य शासकीय लाभकारी योजनाओं की राशि उन्हें घर बैठे उपलब्ध करा रही हैं.

Advertisement

रीना बताती हैं जब बुजुर्ग और दिव्यांगजन अपनी पेंशन की राशि पाकर उन्हें दिल से आशीर्वाद देते हैं तो लगता है यही उनकी असली कमाई है. यही आत्मिक संतुष्टि उन्हें अपने काम के लिए प्रेरित करती है. रीना 2022 से बीसी सखी के रूप में अपनी सेवा दे रही है. उन्हें शासन से बीसी सखी के रूप में प्रशिक्षण के साथ-साथ कार्य के लिए आवश्यक संसाधनों जैसे लैपटॉप और उपकरणों की व्यवस्था हेतु सहायता भी प्राप्त हुई थी. इससे उन्हें अपने कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने में बड़ी मदद मिली। वर्तमान में वह पांच ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रही हैं.

रीना मुस्कान स्व सहायता समूह से भी जुड़ी हुई हैं, जिसके माध्यम से वह सिलाई और आचार निर्माण जैसे कार्यों में भी सक्रिय हैं। इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है. रीना ने जिस तरह से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया वह लोगों को भी प्रेरित कर रही है. रीना स्वच्छता अभियान से भी जुड़ी हुई है. आज उसे बीसी सखी के रूप में गावों में एक पहचान के साथ सम्मान भी मिला है.

Advertisements