Vayam Bharat

जशपुर: 16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, कलेक्टर ने सत्र के दौरान अवकाश पर लगाया प्रतिबंध, विशेष परिस्थिति में ही मिलेगी अनुमति

कलेक्टर रोहित व्यास ने अधिकारियो और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है. छत्तीसगढ़ छठी विधानसभा का चतुर्थ सत्र दिनांक 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. जिसमें विधानसभा प्रश्नों तथा ध्यानाकर्षण सूचनाओं का जवाब समय पर शासन को भेजा जाना होता है. कई बार विधानसभा प्रश्नों से सम्बधित जानकारी लेकर मंत्रालय, रायपुर जाना होता है. इसलिए जारी आदेश दिनांक से विधानसभा सत्र के दौरान तक जिले के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों के अवकाशों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाता है. अत्यन्त आवश्यक कार्य होने की स्थिति में अद्योहस्ताक्षकर्ता की पूर्व अनुमति लेकर ही अवकाश पर अथवा मुख्यालय छोड़कर जा सकेंगे. जिला प्रमुख का अधीनस्थ अमला जिला प्रमुख से अनुमति लेने के पश्चात अवकाश पर जा सकेंगे.

Advertisement

 

Advertisements