बिजली, स्वास्थ्य, PDS जैसी समस्याएं दूर करने में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया निभा रहा अहम भूमिका

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कार्यालय कैंप लगातार जनसमस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभा रहा है. उम्मीद के साथ यहां आवेदन देने पहुंच रहे लोगों के चेहरों पर एक मुस्कान देखने को मिल रही है. कैंप कार्यालय ने पहल करते हुए आवेदन के आधार पर समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.

Advertisement

विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बहुल बस्ती में महुआपानी में पहली बार बिजली पहुंचाने की स्वीकृति दिलाने के साथ ही रायगढ़ जिले की ऐतिहासिक कुर्रा गुफा में विद्युतीकरण का कार्य भी इसी कैंप कार्यालय की पहल का ही परिणाम है. इसी तरह जरूरतमंदों के मदद का कार्य भी यहां पर लगातार किया जा रहा है. जनहित के अन्य कार्यों में श्रवण दोष से पीड़ित कई जरूरतमंद व्यक्तियों को श्रवणयंत्र प्रदान किए गए हैं. मंदाकिनी यादव, सुमित्रा यादव, लालजीत भगत और महिन्दर भगत जैसे लाभार्थी इसमें शामिल हैं. इसके साथ ही, पैरों से चलने में असमर्थ गुरुदेव, रातु राम, मानकुवर नाग, रोहित साहू, अशोक दुबे और टेबुल राम जैसे कई जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल और ई-रिक्शा प्रदान किए गए हैं.

बागीचा के मड़िया झड़िया में पीडीएस दुकान स्थापित कर वहां के लोगों को सुविधा देने, सुरेखा बाई व रामरीका बाई के राशन कार्ड बनाने सहित कई पीडीएस से संबंधित समस्याओं का निराकरण कैंप कार्यालय के पहल से किया गया है. इसी प्रकार से रामरिका बाई, अंकित राम जैसे कई जरूरतमंदों को जरूरत के समय तत्काल मेडिकल सहायता प्रदान करने की पहल कैंप कार्यालय द्वारा की गई है. बिजली से संबंधित समस्या जैसे ट्रांसफॉर्मर लगाने और बिजली के संचालन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने की पहल लगातार कैंप कार्यालय द्वारा की जा रही है.

ये खबर भी पढ़ें

पीएम आवास योजना बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए लाया खुशियों की सौगात, बारिश में टपकती छत से मिली मुक्ति

Advertisements