मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिला अस्पताल के सामने जय स्तंभ चौक में 23 लाख 86 हजार के सौन्दर्य करण और उन्नयन कार्य का शुभारंभ किया.
उल्लेखनीय है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के यादगार के रूप में स्थापित जय स्तंभ चौक का उन्नयन कार्य किया गया है. इसमें धौलपुर पत्थर से निर्मित यह जय स्तंभ चौक वर्षों तक नवीन पीढ़ी को हमारे पूर्वजों के त्याग बलिदान और इस राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा देता रहा रहेगा राष्ट्रसेवा हेतु सभी को प्रेरित करता रहेगा.
इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जशपुर विधायक रायमुनि भगत, नगर पालिका के अध्यक्ष अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, राम प्रताप सिंह, नगर पालिका के उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जुदेव, भरत सिंह, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जनसंपर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल, नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय सहित अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.