जशपुर: राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर विकासखंड के श्याम पैलेस में राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार जशपुर मंडल के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए और समाज को समाजिक भवन बनाने के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने सोनार समाज के 10वीं और 12 बोर्ड वीं में अच्छे अंक लाने वाले और IIT में प्रवेश पाने वाले मेडिकल में प्रवेश लेने वाले प्रतिभाशाली बच्चों का प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा सोनार समाज समाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है. समाज द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, निर्धन बेटियों का विवाह, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण के भी सार्थक कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए समाज को ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री ने कहा अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाए और कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक बहुत बड़ा हथियार है. शिक्षा के बिना जीवन अधुरा है। शिक्षा व्यक्ति के जीवन को नई दिशा देता है. उनका रहन-सहन सब बदल जाता है. समाज में सम्मान भी मिलता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बने लगभग 15 माह हो गए हैं और मोदी जी की गारंटी को भी पूरा कर रहे हैं. नगरीय निकाय के शपथग्रहण समारोह में आज शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय में नव निर्वाचित अध्यक्ष और हमारे पार्षद जीतकर आए हैं. वे लोगों जशपुर के विकास कार्य के लिए बेहतर कार्य करेंगे. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, कृष्णा राय, डां. राम प्रताप सिंह, विजय आदित्य सिंह जूदेव, सोनी समाज के जिला अध्यक्ष विकास सोनी और सोनी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement