जशपुर: कलेक्टर एवं एसपी ने राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

राज्योत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को कलेक्टर रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति भी प्रदान किए.

विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर विभागों को सम्मानित भी किया गया. जिसमें पहला स्थान आयुष विभाग को दिया गया. जिन्होंने पारम्पारिक चिकित्सा पद्धति सिरोधारा, नस्य, श्वेदन पद्धतियों का प्रदर्शन किया. इसके अतिरिक्त राज्योत्सव में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच कर औषधि भी उपलब्ध कराई गई.

इसी प्रकार दूसरा स्थान पर मत्स्य विभाग को मिला. जिसमें मत्स्य बीज उत्पादन, मत्स्य आखेट की विधियों का प्रदर्शन के साथ मत्स्य आदान सामग्री का भी वितरण किया गया एवं तृतीय स्थान पर जल संसाधन विभाग रहा. जिसके द्वारा पोंगरों एनीकट हाईड्रो पावर आधारित पम्पपिंग योजना का प्रदर्शन एवं उसके लाभों का वर्णन किया गया था.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश, उड़नदस्ता दल भी गठित करने को कहा

Advertisements
Advertisement