भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं माय भारत-नेयूकेस् विभाग, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस के पूर्व आज 11 नवंबर 2024 को शासकीय रामभन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में कलेक्टर रोहित व्यास ने माई भारत पोर्टल में पंजीयन के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर 800 से अधिक युवाओं ने माई भारत वालंटियर्स बनने हेतु पोर्टल पर अपना पंजीयन किया. कलेक्टर ने जनजातीय गौरव दिवस पर माई भारत यूथ वालंटियर को पदयात्रा करने के लिए भी कहा.
इस पदयात्रा में 13 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ राज्य के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में उनकी विरासत और देश के विकास में आदिवासी समुदायों के महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में मनाया जाएगा. इस विशेष कार्यक्रम में आदिवासी विरासत को याद करने, समावेशिता को बढ़ावा देने और आदिवासी समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 10,000 से अधिक माई भारत यूथ वालंटियर्स भाग लेंगे. ये वालंटियर्स आदिवासी संस्कृति, विरासत और विरासत की रक्षा और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देंगे. पदयात्रा कोमड़ो गांव से शुरू होगी और लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रणजीत स्टेडियम में समाप्त होगी. यह पदयात्रा युवाओं, आदिवासी नेताओं और समुदाय के सदस्यों को आदिवासी विरासत और भावना के जीवंत उत्सव में एकजुट करेगी.
कलेक्टर रोहित व्यास ने अपने उद्बोधन कहा कि अत्यंत हर्ष की बात है कि 13 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन जशपुर जिले में होने वाला यह गौरव की बात है. उसी दिन एक विशाल पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा. इस पदयात्रा का मुख्य उदेदश्य जनजातियो की परम्परा, आदिवासी संस्कृति, विरासत की रक्षा और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना है.
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, क्षेत्रीय निर्देश खेल एवं युवा कल्याण डॉ. अशोक श्रोति, रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह सहित बड़ी संख्या में यूथ वालंटियर उपस्थित थे.
ये खबर भी पढ़ें
जशपुर: माटी के वीर भगवान बिरसा मुंडा जयंती के पूर्व माई भारत स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान