कलेक्टर रोहित व्यास ने सभी राजस्व अधिकारियों और खाद्य विभाग के अधिकारियों की धान खरीदी के संबंध में समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर से जिले में धान खरीदी चालू हो जाएगी. सभी 46 उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी के लिए सभी व्यथा दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर व्यास ने कहा कि जिले के किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. केन्द्र में काटा, बांट, तराजू, डाटा एंट्री आपरेटर, पर्याप्त मात्रा में बारदाना सहित किसानों के लिए छाया, पेयजल, शौचालय और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
कलेक्टर ने कहा कि जशपुर जिला उड़ीसा और झारखंड बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. जहाँ अवैध धान परिवहन होने की संभावना हमेशा बनी रहती है. इस हेतु उन्होंने अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए सभी चेक पोस्ट पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उड़नदस्ता दल का गठन करने के भी लिए कहा है. धान खरीदी के समय कोचिया, बिचौलिए की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध धान विक्रय नहीं होने पाए अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें. धान खरीदी केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं. किसानों को सही समय पर टोकन वितरण करने के लिए कहा है.
ये खबर भी पढ़ें