Left Banner
Right Banner

जशपुर: कलेक्टर ने जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी के संबंध में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, 13 नवम्बर को निकाली जाएगी पद यात्रा

कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले में आगामी 13 नवम्बर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस पद यात्रा कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आदिवासी लोक कला, संस्कृति रहन-सहन, पारंपरिक खेल महोत्सव, नृत्य, व्यंजन आदि परंपराओं को युवाओं को रूबरू कराना है.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रियों और विधायक जनप्रतिनिधिगण, युवा, आम नागरिकगण शामिल होंगे. कलेक्टर ने जनजातीय गौरव दिवस को भव्य और सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि चिन्हांकन जगह पर आदिवासी लोक संस्कृति की छटा दिखनी चाहिए जशपुर में सारी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. सभी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है सभी अपने अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करेंगे.

कलेक्टर ने जिन जिन जगहों से रैली निकलने वाली है उन जगहों पर लाइट, बिजली, पानी, बैरिकेड, पेयजल, अस्थाई शौचालय भोजन, पार्किंग, सभी व्यस्थता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 11 और 12 नवंबर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. युवाओं का पंजीयन माई भारत पोर्टल में किया जाएगा. योग दिवस का आयोजन श्रम दान कर साफ सफाई का भी अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

ये खबर भी पढ़ें

मुख्यमंत्री के सुशासन में रोशन हो रहा जशपुर, क्रेडा विभाग ने लगाया 285 सोलर हाई मास्ट, छठ घाट और लोरो घाट की भी बढ़ी रौनकता

Advertisements
Advertisement