जशपुर: कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों की ली समीक्षा बैठक, विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने विगत दिवस मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रगतिशील कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक में लोक निर्माण विभाग, गृह निर्माण मंडल, जल संसाधन विभाग, CGMSC, MMGSY, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisement

कलेक्टर ने इन सभी विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास हेतु घोषित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए भूमि चिन्हांकन अभी तक नहीं हो पाया है. उनके लिए चिन्हांकन प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर आवश्यक प्राक्कलन प्रस्तुत करें. साथ ही 2025-26 के बजट में शामिल कार्यों को गूगल शीट में अपडेट करने के निर्देश भी दिए.

वॉर्ड डेवलपमेंट प्लान के तहत समस्त वार्डों में होंगे विकास कार्य

कलेक्टर रोहित व्यास ने बैठक में मौजूद नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा कि नगरीय निकायों में वॉर्ड डेवलपमेंट प्लान के तहत समस्त वार्डों में समग्र विकास कार्य करने के साथ ही जरूरी जनसुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है. इसके तहत सभी गलियों में नाली निर्माण के साथ ही उस पर ढक्कन लगाया जाएगा, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, पक्की सड़क, हर घर में नल कनेक्शन, विद्युतीकरण सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने इसकी विस्तृत रूपरेखा बनाने और इसके क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए.

इसके अलावा कलेक्टर ने संपति कर, जलकर का बकाया राशि वसूलने के निर्देश सीएमओ को दिए. समय पर कर नहीं पटाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित भी किया. इसके साथ ही कलेक्टर ने नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, स्वस्छ भारत मिशन योजना, राशन कार्ड नवीनीकरण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की और कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Advertisements