कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट समाकक्ष में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग व सर्व परियोजना अधिकारी जिला पंचायत की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने शिविर आयोजित करने सहित इसके प्रसार करने के लिए निर्देशित भी किया. कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को प्रत्येक विकासखंडों में अलग-अलग सफ्ताह दिव्यांग शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों का मेडिकल जांच कर आवश्यक सहायता व उपकरण प्रदान करने के निर्देश भी दिए.
आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि बीसी सखी शत प्रतिशत ग्रामों से जुड़े होने चाहिए, ताकि बैंक के द्वारा हितग्राहीमूलक एवं अन्य योजनाओं की राशि बिना किसी परेशानी के सही समय पर हितग्राही को मिल सके. उन्होंने निःशक्त, दिव्यांगजन, वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन, महतारी सहित अन्य योजनाओं की राशि घर जाकर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. जनपद पंचायत सीईओ के कार्यों के समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति, डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन, सेग्रीगेशन शेड की प्रगति, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, मनरेगा की भौतिक प्रगति की जानकारी ली और समस्त कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता हेतु किए जा रहे श्रमदान को प्रोत्साहित करने को कहा. कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.
उन्होंने आवास प्लस टू के तहत सर्वे कार्य हेतु गांवों में चौपाल, शिविर व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर इसकी जानकारी देने के साथ ही आवेदन लेने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने जन्म, मृत्यु का पंजीयन लगातार अपडेट करने और प्रमाण पत्र समय पर जारी करने को कहा. कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होते ही उनका नाम राशन कार्ड से हटाने के साथ ही जिन्हें पेंशन, महतारी सहित अन्य योजनाओं को लाभमिल रहा है, उनका नाम विलोपित कराएं. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार राठिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.