कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खाघ विभाग के अधिकारियों और उचित मूल्य दुकानदारों के संचालकों की समीक्षा बैठक लेकर राशनकार्ड हितग्राहियों को समय पर हर माह राशन वितरण करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा की किसी भी स्थिति में चावल के लिए मांग पत्र प्रत्येक माह के 11 तारिख से पहले अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से भेजें ताकि समय पर राशन का भंडारण कराया जा सके.
उन्होंने सभी फूड इंस्पेक्टर और उचित मूल्य दुकानदारों के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शासन का वित्तीय नुकसान करने वाले और राशि का गबन, चावल की हेराफेरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. आम नागरिकों का राशन उनको समय पर वितरण करवाना प्रशासन की प्राथमिकता की श्रेणी में हैं.
कलेक्टर ने राशन वितरण करने में क्या क्या समस्या आ रही है. उसकी भी जानकारी ली और दुकानदारों की शंका और समस्याओं का समाधान भी किया गया. टेक्निकल समस्या के लिए खाघ अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे राशन कार्ड हितग्राही जिन मृत्यु हो चुकी है. उनका मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर राशनकार्ड से नाम विलोपन करवाने के निर्देश दिए हैं और जिन हितग्राहियों का नवीनीकरण नहीं हो पाया है और ई केवाईसी नहीं हो पाया है ऐसे छुटे हुए हितग्राहियों का ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं.
कुछ उचित मूल्य दुकान में टावर की, मशीन की समस्या राशन वितरण करने में मशीन की समस्या है, तो उसका भी कलेक्टर ने समाधान करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी आशीष कुमार चतुर्वेदी, फूड इंस्पेक्टर, और उचित मूल्य दुकान के संचालक गण उपस्थित थे.