Vayam Bharat

जशपुर: कलेक्टर ने क्रिकेट के नवनिर्मित टर्फ पिच का किया उद्घाटन, कहा- खेल प्रतिभा को निखारने में जिला प्रशासन करेगा हर संभव सहयोग

कलेक्टर रोहित व्यास ने विगत दिवस जिला मुख्यालय के बालाछापर में महारानी क्रिकेट क्लब के द्वारा बनाए गए क्रिकेट के नवनिर्मित टर्फ पिच का उद्घाटन बैटिंग करके किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. राज्य शासन और जिला प्रशासन लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए विकास योजना पर काम कर रही है. आने वाले समय में कुनकुरी में लगभग 100 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं सन्ना में 30 से 40 करोड़ की लागत से तीरंदाजी एकेडमी आप सभी को देखने को मिलेगा. इसके अलावा खेल के विकास के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने स्टेट स्कूल गेम्स में शामिल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया.

Advertisement

गौरतलब है कि प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई की बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी, तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई जिसकी बदौलत आकांक्षा रानी राष्ट्रीय स्तर पर जशपुर जिले का नाम रौशन किया. फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की अन्य बच्चियों में भी अपनी बेटी के समान ही छुपी प्रतिभा को देखा तो उसी दिन ठान लिया कि वो उन बच्चियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी. पंडरी बाई के अथक प्रयास से ही छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी और प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 3 बालिकाओं का चयन अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 महिला अंडर-17 में अच्छे प्रदर्शन के द्वारा रजत पदक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर-17 दल में हो गया है. चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल है. वर्तमान में विदर्भ में जिले के 5 बच्चे खेलने गए हैं जिसमें 4 बच्चे इचकेला छात्रावास के हैं.

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि पत्थलगांव के बाद बालाछापर में जिले का दूसरा टर्फ पिच का निर्माण किया गया है जिसके लिए यहां की छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई का योगदान सराहनीय है. आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सीएससीएस के निर्देशन में जिले के सभी बच्चों के लिए समय-समय पर क्रिकेट का ट्रायल पत्थलगांव में आयोजित किया जाता है जहां सीएससीएस के पंजीकृत कोच के द्वारा बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाती है. जिसे सीखकर बच्चे राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले व राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं. इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह सहित खिलाड़ी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे.

ये खबर भी पढ़ें

सीएम साय के प्रयास से जशपुर बना एडवेंचर पर्यटन का मुख्य आकर्षण, पूरे देश में एक प्रमुख साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में हुआ प्रसिद्ध

Advertisements