जशपुर: क्लेक्टर ने गांव करडेगा के उप स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय आयुर्वेद औषधालय का किया निरीक्षण, मरीजों को दी जानी वाली सुविधाओं की ली जानकारी

कलेक्टर रोहित व्यास ने दुलदुला विकासखंड के घने जंगलों के दूरस्थ ग्राम करडेगा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय आयुर्वेद औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने मरीज वार्ड, दवाई वितरण कक्ष सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली और लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने डाक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति, दवाई की उपलब्धता, ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की स्थिति की भी जानकारी ली.

Advertisement

उन्होंने कहा कि करडेगा घने जंगलों में बसा हुआ गांव है. रात्रि में मरीजों को एम्बुलेंस और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम नन्द जी पांडे जनपद सीईओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे.

Advertisements