Vayam Bharat

जशपुर: कलेक्टर ने किया शहर भ्रमण, बिजली, पानी और साफ सफाई का लिया जायजा, बंद पड़े स्ट्रीट लाइट सुधरवाने के दिए निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र का भ्रमण करके शहर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को शहर की नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं. शहर की नालियों को भी साफ करने के लिए कहा. शहर के खराब लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का आवागमन रहता है. शहरों में रोशनी अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए. शहर के चौक चौराहों पर गीला कचरा और सुखा कचरा रखने के लिए कचरा डिब्बा भी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुकानदारों को भी अपने आस पास के कचरों को इकठ्ठा करके कचरा डिब्बा में डालने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

कलेक्टर नगर पालिका अधिकारी से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली और स्वच्छता दीदियों के द्वारा नियमित घर घर जाकर कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने शहर की 16 बंद लाइट को ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने शहर के बाल उघान का निरीक्षण कर परिसर में पानी की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं. शौचालय को भी ठीक करवाने के लिए कहा है. नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि बाल उघान के नया शौचालय बनाने की स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र काम चालू किया जाएगा.

कलेक्टर ने SLRM केंद्र का भी अवलोकन किया और अनुपयोगी समान को निविदा निकालकर विक्रय करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कचरा कलेक्शन करने वाली हरित जशपुर क्षेत्र समिति की स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करके जानकारी ली. समूह की महिलाओं ने बताया कि कचरा कलेक्शन करने के बाद बेकार की चीजें जैसे प्लास्टिक और कपड़ा से पैर दानी, झूमर, टोकरी, चटाई, गुलदस्ता बनाया जा रहा है. जिसका विक्रय से समूह को आमदनी भी अच्छी हो रही है. कलेक्टर ने कम्युनिटी हॉल के बगल में रानी सती उघान का अवलोकन करके साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisements