मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में लोगों के पक्के मकान बनाने के सपने साकार हो रहे हैं. चेहरे में खुशी, जीवन में सुकून देखने को मिल रहा है. साय के सुशासन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जशपुर जिले में आर्थिक रूप से कमजोर विशेषकर गरीब परिवारों को पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है और उनके परिवारिक जीवन में बदलाव आ रहा है. दूरस्थ अंचलों में निवासरत् बाहुल्य वाले इलाकों के लोगों तक योजना का लाभ दिया जा रहा है.
इसी कड़ी में जशपुर विकासखण्ड क्षेत्र में निवासरत ग्राम बाधरकोना निवास मणिभूषण मिंज को वर्ष 2024 – 2025 में आवास योजना लाभ जिला प्रशासन के प्रयासों से मिला है. खुद के पक्के मकान में अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद भी दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि योजना से पक्का मकान बन जाने से कई परेशानियों से छुटकारा मिल गया है. बारिश में छत से पानी टपकने या गीले दीवारों की चिंता भी दूर हुई. साथ ही सांप बिच्छुओं का भी डर नहीं रहा. अब वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.