रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर के द्वारा 29 जुलाई 2025 को 92 पदों हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में आकाश आटो मोबाईलस जशपुर में 12, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा.लि.में 60 और एसबी.आई.इंशोरेस में 20 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत आकाश आटो मोबाईलस जशपुर में सेल्स मैनेजर के 01, सेल्स मेन के 02, वर्कशॉप मैनेजर के 01, वर्कशॉप सुपरवाईजर के 02, फील्ड वर्कर के 02 मैकेनिक के 03 एवं एकाउन्टेन्ट के 01 पद शामिल हैं।
इसी प्रकार स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा.लि.में फील्ड ऑफिसर के 10, कलेक्शन ऑफिर के 20 पद तथा एसबी.आई.इंशोरेस में लाईफ मित्र और एडवाइजर के 10-10 पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 29 जुलाई 2025 को सुबह 11.00 बजे समस्त मूल प्रमाण-पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
जशपुर: रोजगार मेला व प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 जुलाई को…

Advertisement1
Advertisements