जशपुर: रोजगार मेला का आयोजन 08 सितम्बर को एनईएस कॉलेज परिसर जशपुर में

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में 08 सितम्बर 2025 को प्रातः 11.00 बजे से एनईएस कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा हैं। रोजगार मेला हेतु पीपल ट्री वेंचर्स ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड आशीष केसरवानी,  टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अनिल भगत, शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड शशिरेखा सिदार, जायसवाल ढाबा दोडका चौरा जशपुर भरत जायसवाल, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज कांति लाल रात्रे, स्वतंत्र माइक्रोफिन अनिमेष पटेल, श्रमिन टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड विभांशु लोधी, श्री राम फायनेंस जशपुर विविक गुप्ता और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मनोज से विभिन्न पदों के लिए रिक्तियॉ प्राप्त हुई है।
इनमें पीपल ट्री वेंचर्स ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड से होम केयर नर्सिंग के 100, सुरक्षा गार्ड के 100, बीएससी नर्सिंग के 100, आईटीआई तकनीशियन के 35, फील्ड ऑफिसर स्नातक के 15, बीपीओ कॉल सेंटर के 30, बैंकिंग क्षेत्र के 15, रिटेल बैक ऑफिस स्टाफ के 20 एवं डिलीवरी बॉय के 10 पदों हेतु रिक्तियॉ प्राप्त हुई है।
इसी प्रकार टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से सुरक्षा पर्यवेक्षक एवं सुरक्षा गार्ड के 50-50, शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से फील्ड वर्कर के 10, जायसवाल ढाबा दोडका चौरा जशपुर से प्रबंधक के 02, रसोइया के 05, लेखाकार के 02, वेटर के 10, सफाईकर्मी के 05, सुरक्षा गार्ड के 03, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज से सुरक्षा गार्ड महिला-पुरुष के 100, लेबर के 10, स्वतंत्र माइक्रोफिन से फील्ड ऑफिसर के 50, कलेक्शन ऑफिसर के 20, श्रमिन टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड से तकनीशियन के 100, पर्यवेक्षक के 100, श्री राम फायनेंस जशपुर से डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव सेल्स ऑफिसर, प्रशिक्षु सेल्स मैनेजर स्नातक,  शाखा संचालन निष्पादन एवं प्रशिक्षु सेल्स मैनेजरद् स्नातक एवं सेल्स मैनेजर के 07-07 और सहायक शाखा प्रबंधक के 05, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से विकास प्रबंधक के 05, एसबीआई लाइफ  मित्रा के 50 पदों की रिक्तिय प्राप्त हुए हैं
इच्छुक आवेदन समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ एनईएस कॉलेज परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।

Advertisements
Advertisement