कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जिला अस्पताल के द्वारा कल्याण आश्रम जशपुर के सहयोग से 09 अप्रैल को विकासखण्ड जशपुर, दुलदुला, कुनकुरी, मनोरा, बगीचा एवं कांसाबेल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में मिली जानकारी के अनुसार शिविर का आयोजन विकासखण्ड जशपुर अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरा, घोलेंग, पैंकु, पंचायत भवन जामटोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र पोरतेंगा में किया जाएगा.
इसी तरह विकासखण्ड दुलदुला अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कस्तुरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र चटकपुर में, विकासखण्ड कुनकुरी अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र जोकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरिया एवं कुंजारा में विकासखण्ड मनोरा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बेलडीह, अलोरी, खरसोता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आस्ता एवं सोनक्यारी में विकासखण्ड बगीचा अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र सरबकोम्बो में एवं विकासखण्ड कांसाबेल अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोकड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किया जाएगा. शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होगा.