Vayam Bharat

जशपुर: सन्ना में लगा स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं और बुजुर्गों की हुई स्वास्थ्य जांच, दी गई निःशुल्क दवाईयां

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. बगीचा विकासखंड के सन्ना के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ भी दिया जा रहा है.

Advertisement

इसके साथ ही बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. डॉ. साक्षी और डॉ. अदिति की टीम द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारी दी जा रही है. उनको पोष्टिक आहार, हरी साग सब्जी, आयरन और खून की मात्रा बढ़ाने वाली दवाईयां की जानकारी देकर दी जा रही है. बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया जा रहा है. मरीजों को निःशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही है.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: 2.32 लाख से अधिक महिलाओं को दिवाली पूर्व मिली महतारी वंदन योजना की किश्त, जिले में अब तक दी जा चुकी है 177 करोड़ 40 लाख की राशि

Advertisements