जशपुर: मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर लगाकर बच्चों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. जशपुर जिले में मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर लगाकर नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही पालकों को बच्चों के खान पान और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है.

Advertisement1

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना के तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाने और कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है. इस योजना के तहत बच्चों को चिकित्सीय परिक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञो द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: मिर्च की खेती से किसान सायो को मिला रोजगार का बेहतर अवसर, अच्छी खेती करके साल में कमा रहे एक लाख रूपए

Advertisements
Advertisement