Vayam Bharat

मुख्यमंत्री के सुशासन में रोशन हो रहा जशपुर, क्रेडा विभाग ने लगाया 285 सोलर हाई मास्ट, छठ घाट और लोरो घाट की भी बढ़ी रौनकता

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जशपुर जिले में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. चौक चौराहों को सोलर लाइट से रौशन किया जा रहा है. जिसमें कुनकुरी नगर पंचायत के छठ घाट में  विभाग द्वारा आठ नग सोलर लाइट लगाया गया है, जिससे घाट को रौनक बढ़ गई है.

Advertisement

पुरानी बस्ती, कुनकुरी के राज गुप्ता ने बताया कि पहले यहां शाम को असमाजिक तत्व‌ लोगों का जमावड़ा रहता था. लोग आने से घबराते थे और साफ़-सफ़ाई भी नहीं थी. अब हमारे मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के शासन काल में इसे सुंदर बनाया जा रहा है. चारो तरफ़ सोलर लाइट लगाने से यह घाट अच्छा बन गया है.

तुलसी नायक लंबे समय से यहां टहलने आते हैं. उन्होंने इस कार्य के लिए विभाग की प्रशंसा की. बताया कि यह घाट पहले से बहुत अच्छा हो गया है. अनिता देवी ने बताया कि अब लाइट लगने से राहत मिली. अब हम किसी भी समय टहलने जा सकते हैं. साथ ही ज़हरीले जीवों से भी राहत मिलेगी.

इसी क्रम में लोरो घाट में भी विभाग द्वारा घाट के टर्निंग पॉइंट में तीन हाई सोलर मास्ट लगाया गया है. जिसे लेकर लोरो धाम मंदिर के पुजारी पंडित राजीव मिश्रा ने बताया कि लाइट लगने से दुर्घटना में कमी आई है. अब नागरिक सुरक्षित घाट पार कर रहे हैं. साथ ही घाट में रोशनी होने से वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी.

निलेश श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता क्रेडा विभाग ने बताया कि जिले में 285 सोलर हाई मास्ट लाइट लगा है और 10 का कार्य प्रगति पर है. जिसका हम समय समय पर मेंटेनेंस करते हैं.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: धान उपार्जन एवं निराकरण के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के संचालन के संबंध में मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण, बायोमेट्रिक डिवाइस भी सौंपा

Advertisements