जशपुर: बिहान योजना से आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं करुणा गुप्ता

ग्राम पंचायत पतराटोली विकासखंड दुलदुला की करुणा गुप्ता बिहान योजना के एकता महिला स्व-सहायता समूह से जुड़कर आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाली सशक्त महिला के रूप में उभर रही हैं।

समूह की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर वे गांव के तालाब में सामूहिक मछली पालन कार्य कर रही हैं, वहीं व्यक्तिगत रूप से उन्होंने पहले से संचालित अपनी बर्तन दुकान को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ₹2 लाख का ऋण प्राप्त कर विस्तार दिया। अब वे थोक और खुदरा स्तर पर बिक्री कर रही हैं और इससे उन्हें सालाना लाखों रुपए की आमदनी हो रही है।

स्वरोजगार के इस प्रयास से वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुई हैं और अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं। गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं ने उनके जीवन को नई दिशा दी है।

Advertisements
Advertisement