मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है. इसका लाभ जशपुर के खिलाड़ियों को भी मिल रहा है. जहां खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है. मुख्यमंत्री खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं और प्रशिक्षण दिलाने का सार्थक पहल कर रहे हैं. खेलों को बढ़ावा देने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है. राज्य और केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही हैं. खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और खेल अकादमी खोला जा रही है.
जशपुर जिले के तीरंदाजी खिलाड़ी आकाश राम कक्षा 9वीं में अध्यनरत है. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में पढ़ाई करने के साथ तीरंदाजी केंद्र एवं एकलव्य खेल अकादमी जशपुर में प्रशिक्षण भी ले रहे हैं. उन्होंने 24 राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा तीरंदाजी प्रतियोगिता रायपुर में 6 से 9 अक्टूबर 24 तक आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. जिसमें आकाश ने अंडर 14 कम्पाउन्ड राउण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है. अब आकाश गुजरात के नाडियाड में दिनांक 19 से 20 नवंबर 24 तक राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गया है.
ये खबर भी पढ़ें