Vayam Bharat

जशपुर: विधायक रायमुनि भगत ने जिले में अन्वेषण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर किया जाएगा जागरूक

जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से अन्वेषण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में यह जिला प्रशासन की अभिनव पहल है.

Advertisement

कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा जिले के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर जागरूक और शिक्षित करने के लिए ‘‘अन्वेषण’’ के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है.

कार्यक्रम में विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि भारत प्राचीन समय से विज्ञान के क्षेत्र में आगे रहा है. हमारे पूर्वज खगोल शास्त्र और चिकित्सा शास्त्र में निपुण रहे हैं, वे चांद-तारों को देख कर तिथियों का निर्धारण कर लेते थे. हमारी प्राचीन किताबों में भी विज्ञान की जानकारियों का भंडार है. वर्तमान में देश में टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी है. एपीजे अब्दुल कलाम और कल्पना चावला जैसे वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के विद्यार्थी भी प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में रुचि लेकर वैज्ञानिक बनें. जशपुर जिले के मेधावी छात्रों के ISRO भ्रमण को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की. इसी वर्ष फरवरी माह में जिला प्रशासन द्वारा जिले के 50 मेधावी विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन हरिकोटा का भ्रमण कराया गया था. सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मनोबल से अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत केवल लक्ष्य पर फोकस करने की होती है. विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ संस्कार भी याद रखने की बात कही.

कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि स्पेस साइंस में करियर की अपार संभावनाएं हैं. देश की स्पेस एजेंसी ISRO लगातार सफलता के नए आयाम गढ़ रही है. वे चाहते हैं कि जिले के विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में भी एक्स्पोज़र मिले. उनमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बेहतर जानने की उत्सुकता बढ़े और जशपुर से भी ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो स्पेस साइंस के क्षेत्र में भारत को विश्व में पहले नंबर पर लाने में अपनी भूमिका निभाएं.

विद्यार्थियों को अंतरिक्ष ज्ञान और अनुसंधान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. अन्वेषण कार्यक्रम के अन्तर्गत 7 नवम्बर से अंतरिक्ष विज्ञान की प्रारंभिक जानकारी के साथ ही चंद्रमा, शनि व वृहस्पति ग्रह के खगोलीय दूरबीन से अवलोकन करने के कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से की गई. अन्वेषण के तहत स्टार गेजिंग व खगोल विज्ञान से संबंधित मूलभूत आवश्यक जानकारी जिले के आठो विकासखण्ड मुख्यालय के विद्यालयों के विद्यार्थियों को दी जायेगी.

‘‘अन्वेषण’’ के तहत ही दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ की शुरूवात 18 नवम्बर से होगी. जिले के 45 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लगभग 12 हजार से अधिक विद्यार्थी ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ का लाभ ले सकेंगे. ‘‘अंतरिक्ष ज्ञान अभियान’’ के तहत विशेष रूप से तैयार तथा विभिन्न उपकरणों एवं मॉडल से सुसज्जित चलित वैन विशेषज्ञों की टीम के साथ सभी विद्यालय में भ्रमण करेंगे और विद्यार्थियों को अन्तरिक्ष ज्ञान से शिक्षित करेंगे.

‘‘ अन्वेषण’’ के तहत तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम 3 डी प्लनेटोरियम शो का आयोजन किया जाना है, जिसे जिले के आठो विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा. 3 डी-प्लेनेटोरिया में अंतरिक्ष की अद्भूत व्यवस्था को बहुत ही प्रभावी ढंग से दिखाया जाता है तथा यह सुविधा केवल महानगरों में स्थित है, परन्तु नई तकनीक के विकास से अब जिले के आठ बड़े स्कूलों में अस्थाई रूप से वातानुकुलित 77 वर्ग मीटर का डोम निर्माण कर उसके अन्दर 4 के वीडियो गुणवत्ता का शो आयोजित किया जायेगा. इस डोम में विद्यार्थियों को ऐसा अनुभव होगा मानो वे अंतरिक्ष में विभिन्न ग्रहों व तारों के बीच सैर कर रहे हैं. यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों में अन्तरिक्ष ज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने की दिशा में सहायक होगा ताकि भविष्य में ये विद्यार्थी अपनी अभिरूचि बढ़ा कर वैज्ञानिक-शोधार्थी के रूप में अपना कैरियर भी बना सकें. प्रत्येक दिवस 3 प्लेनेटोरियम शो में लगभग 600 विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे.

शुभारंभ कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर विश्वासराव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर, संकल्प प्राचार्य  विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय सहित संकल्प के‌ सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.

ये खबर भी पढ़ें

भारत स्काउट गाइड्स: जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल नारायणपुर में जिला स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन

Advertisements