राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर थीं. जहाँ उन्होंने नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन से शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के अंतर्गत दीपावली से पहले 69 लाख 68 हजार लाभार्थी महिलाओं को उपहार देते हुए 9वीं किस्त के तहत एक-एक हजार रूपए के मान से 651 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि महिलाओं के बैंक खाते में अंतरण की. जिसके तहत जशपुर की 2 लाख 32 हजार से अधिक महिलाओं को 23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दीवाली पर उपहार के रूप में प्राप्त हुई है. 9वीं किश्त के साथ अब तक जिले की महिलाओं को योजनान्तर्गत कुल 177 करोड़ 40 लाख की राशि उनके खातों में अंतरित की जा चुकी है.
इस योजना के तहत अब तक राज्य की महिलाओं को कुल 5878 करोड़ 37 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. गौरतलब है कि राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1 हजार रूपए की राशि और साल में कुल 12 हजार की राशि प्राप्त हो रही है. योजना के तहत मिलने वाली राशि से महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है. महिलाएं इस राशि का उपयोग अपने बच्चों के लिए कॉपी-किताब खरीदने, पढ़ाई और छोटे-छोटे घरेलू खर्च समेत अन्य खर्चों में उपयोग कर रहीं हैं.
गौरी लेंगी सबके लिए उपहार
इस संबंध में जशपुर की गौरी ने बताया कि वे महतारी वंदन से मिले पैसों को जमा कर रहीं थी. इस बार दीवाली से पहले पैसा आने से उन्हें बहुत खुशी हो रही है. इस बार की किश्त और बचत के पैसों को मिलाकर वो अब दीवाली में सभी के लिए उपहार लेंगी और खुद के लिए भी समान खरीदेंगी.
दीवाली पर बिरसमुनी के घर में बढ़ेगी रौनक
जशपुर की बिरसमुनी सिंह ने कहा कि दीवाली के पहले अब पैसे मिल गए हैं तो दीवाली में और भी रौनक बढ़ जाएगी. मैं इन पैसों से बच्चों के लिए मिठाई और पटाखे खरीदूंगी. इसके साथ पिछले मिले पैसों को मिलाकर बच्चों के लिए कुछ खिलौने और किताबें भी लूंगी.
ललिता और सरिता कर रहीं बच्चों का शौक पूरा
मधुबनटोली की ललिता यादव एवं सरिता यादव ने बताया कि पहले छोटी छोटी जरूरतों के लिए पति एवं घर वालों पर आश्रित होना पड़ता था. अब खुद के साथ बच्चों का शौक भी महतारी वंदन के पैसों से पूरा हो जाया करता है. इस बार मुख्यलमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से हमें दीवाली के पहले ही हांथों में पैसे दिला दिए हैं तो दीवाली मनाने का आनंद और भी बढ़ जाएगा. बच्चों के लिये उनके मनपसंद पटाखे इस बार दीवाली में उन्हें अपने पैसों से दिला पाऊंगी. जिसकी मुझे बहुत खुशी है इसके लिए हम मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के आभारी हैं.