नवपदस्थ जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी कार्यप्रणाली और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अपनी प्राथमिकता साझा की. कलेक्ट्रेट के जिला सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए रोहित व्यास ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर जिला को विकसित किया जाए. राष्ट्रीय पर्यटन के क्षेत्र में आने के लिए हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी होना आवश्यक है. अंबिकापुर में राष्ट्रीय हवाई मार्ग शुरू होने के बाद अब निश्चित ही विकास के क्षेत्र को गति मिलेगी. पर्यटन समिति में मकरभंजा के विकास के लिए प्रस्ताव रखने का प्रयास किया जायेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का बात कहते हुए कहा कि पीजी चिकित्सकों के अभाव के संबंध में राज्य शासन से भी बात की जाएगी.
रोहित व्यास ने कहा कि जिले में विकास के लिए नागरिकों की हर समस्या का समाधान कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर ध्यान दिया जायेगा. जनसमस्या निवारण शिविर पर विशेष ध्यान देते हुए आम जनों की समस्याओं को दूर किया जायेगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ओर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी और इसका लाभ दिलाने पर कार्य किया जायेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिले के विकास और शहर के विकास के लिए जिला अधिकारियों से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. नगरीय निकाय सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा उनके द्वारा किया जायेगा. मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के कारण यहां विकास कार्य काफी तेज गति से होना है.
पत्रकारों से मांगा सुझाव
पत्रकारों से जिले के विकास को लेकर सुझाव मांगते हुए नवपदस्थ कलेक्टर ने कहा कि जिले की विकास में सभी के सहयोग से आगे बढ़ना है. विकास के लिए सभी पत्रकारों ने अपना अपना सुझाव रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुविधा, पर्यटन विकास सहित प्रशासनिक कसावट पर विशेष ध्यान देने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए. रोहित व्यास ने कहा कि जघन्य अपराध को लेकर लॉ एंड ऑर्डर संभालने पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दें.
ये खबर भी पढ़ें
जशपुर: नवपदस्थ कलेक्टर रोहित व्यास ने किया पदभार ग्रहण