चैत्र नवरात्रि, ईद उल फितर और सरहुल को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्वक तरीके से मानने के लिए अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू और एएसपी अनिल सोनी के द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर तहसीलदार जयश्री राजनपथे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, कमांडेंट जिला सेनानी विपिन लकड़ा मौजूद रहे.
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, अंजुमन इस्लामिया कमेटी, श्री हरिकीर्तन भवन समिति, ए.के.एस. वेलफेयर सोसाइटी, रामनवमी पूजा समिति और सरहुल सरना महोत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में अपर कलेक्टर ने समिति की पदाधिकारियों से त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मानने के संबंध में चर्चा की. उन्होंने ईद उल फितर, सरहुल और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजन स्थल में साफ सफाई रखने, पानी की उचित व्यवस्था करने, ट्रैफिक नियंत्रण करने और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिए. अपर कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी और नवमी के दिन व्यवस्थित और शांतिपूर्वक जुलूस निकालने के संबंध में श्री हरिकीर्तन भवन समिति, ए.के. एस. वेलफेयर सोसाइटी और रामनवमी पूजा समिति के पदाधिकारीयों से चर्चा की. अपर कलेक्ट और एएसपी ने शोभा यात्रा निकाले जाने वाले रास्ते में सभी उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शांति भगत, रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष राजा सोनी, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, पार्षदगण कंचन बैरागी, विजेता भगत और फैजान खान, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष महबूब अंसारी, सेक्रेट्री कलीमुल्ला, सरफराज आलम, हरिकीर्तन भवन समिति से गोपाल राय, सत्तू सिंह, ए.के.एस. वेलफेयर सोसाइटी से अतुल मुंद्रा, संरक्षक सम्यक जैन सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.