अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक, जिला नगर सेनानी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी के उपस्थिति में विगत दिवस होली त्यौहार, रमजान, चालीसा काल शांति पूर्ण रूप से मनाये जाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी समुदाय के सदस्यगण उपस्थित रहे.
बैठक में होली त्यौहार, रमजान तथा चालीसा काल सौहाद्र पूर्ण से मनाये जाने हेतु समिति के सदस्यगणों से चर्चा की गई. साथ ही होलीका दहन के दिन होलीका दहन चिन्हांकित स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का निर्णय लिया गया है. होली के दिन शांति पूर्ण बनाये रखने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग टीम की निगरानी रखने एवं सभी आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया गया. होली दिवस के दिन रमजान (रोजा) होने के कारण मस्जिद के पास पुलिस व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. होली के दिन शुक्रवार को चर्च में समय दोपहर 12ः00 बजे से क्रूस रास्ता एवं मिस्सा पूजा होगी. जिसके लिये चर्च के पास पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अपर कलेक्टर ने बताया कि होली दिवस को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा दल, एम्बुलेंस इत्यादि का प्रबंध किया जाएगा. होली दिवस को नहाने वाले स्थल (तालाब, डेम, नदी) पर गोताखोरों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही आवश्यकतानसुार अग्निशमन वाहन भी तैयार रखने का निर्देश जिला कमाण्डेंड नगर सेना को दी गई है. उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी. स्पीड बाईकर्स, तीन सवारी बाईकर्स पर निगरानी रखने तथा कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है. होलिका दहन के स्थानों का विद्युत विभाग निरीक्षण करेंगे कि उस स्थानों पर कोई विद्युत तार को हानी न पहुंचे. किसी व्यक्ति के मना करने पर जबरजस्ती रंग इत्यादि नहीं लगाया जाए.