जशपुर: सहकारी समिति कुनकुरी, नारायणपुर, मनोरा, और आस्ता में किया गया पौधरोपण…

अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Advertisement

सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला जशपुर द्वारा अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाने हेतु जारी कार्ययोजना अनुसार 2 जुलाई को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुनकुरी, नारायणपुर, मनोरा एवं आस्ता में पौध रोपण कार्यक्रम किया गया।

साथ ही समिति में साफ-सफाई  कार्यक्रम उपरांत समिति बोर्ड की बैठक में आदर्श उपविधि का वाचन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक तथा उक्त सहकारी समितियों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements