मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार 8 मार्च को कुनकुरी विकासखंड के सलियाटोली मिनी स्टेडियम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लगभग 365 हिन्दू जोड़ों के वर वधू को अपना आशीर्वाद देंगे. जशपुर में विवाह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के 17 परियोजनाओं में विवाह के पूर्व कन्याओं का हल्दी, मेहंदी, संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह के लिए चयनित वधु और उनके परिवार के परिजन भी संगीत और हल्दी कार्यक्रम में उत्साह से शामिल हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेटियों का विवाह कराया जा रहा है और माता पिता के चिन्ता की लकीरें को दूर कर रहा है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है. योजना की प्रमुख विशेषताएं विवाह के लिए एक जोड़े को 50 हजार रुपए तक खर्च शासन करता है. परियोजना जशपुर नगर और लोदाम का हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम रौतिया भवन जशपुर में आयोजित किया गया है. परियोजना पत्थलगांव का हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम पत्थलगांव के संस्कृति भवन में किया गया है. केराडीह और कुनकुरी का हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम सभा कक्ष में आयोजित किया गया है.
परियोजना बागबहार का हल्दी, मेंहदी और संगीत कार्यक्रम शिव मंदिर बागबहार में आयोजित किया गया है. परियोजना कांसाबेल और दोकडा का हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम समरसता भवन कांसाबेल में किया गया है.