जशपुर जिले के ग्राम पंचायत सन्ना इन दिनों विवादों से गुजर रहा रहा है मामला थाना पुलिस तक पहुंच चुका है, मामले की जांच जारी है।
वहीं सन्ना पंचायत में कुछ महीने पूर्व से ही सरपंच , सचिव तथा कुछ पंचों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं बैठ रहा था जिससे तंग आकर सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव ने जनपद सीईओ को 8 जून को तथा जिला पंचायत सीईओ से सन्ना से अन्यत्र स्थानांतरण (छिछली ) करने का आवेदन लगाया था , जिसके बाद 14 जुलाई को जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत सन्ना सचिव राजेन्द्र यादव को छिछली स्थानांतरण कर दिया गया है तथा सन्ना का अतिरिक्त प्रभार गणेश यादव को दिया गया है।
जिला पंचायत में दिए गए आवेदन पर राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया है कि पंचायत सन्ना जनपद पंचायत बगीचा में पंचायत सचिव के पद पर माह दिसम्बर 2022 से कार्यरत हूं। वर्तमान में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ तालमेल नहीं बैठने के कारण ग्राम पंचायत सन्ना से अन्यत्र स्थानान्तरण हेतु दिनांक 08जुन 2025 को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा को मेरे द्वारा आवेदन दी गयी थी। दिनांक 02.07.2025 बुधवार को सरपंच महोदय के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें नियम विरूध्द भुगतान मेरे द्वारा नहीं करने व 15वें वित्त वार्षिक कार्ययोजना में शामिल नहीं होने के कारण भुगतान की प्रस्ताव नहीं करने की बात पर सरपंच अरविन्द कुजुर व वार्ड पंच प्रियांशु केसरी (इनके द्वारा माह दिसम्बर 2024 में शासकीय कार्य में व्यवधान व मारपीट की गयी थी जिसकी प्राथमिकी सूचना थाना सन्ना में दर्ज है व सिविल न्यायालय बगीचा में मामला लंबित है। के द्वारा सबके समक्ष हाथापाई, धक्का-मुक्की, अपमान जनक गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया गया, जिसका बीच-बचाव वार्ड पंचो के द्वारा की गयी, उक्त घटना की साक्ष्य विडीयो भी है। इस घटना की सूचना सी०ई०ओ० जनपद पं० बगीचा को फोन पर सूचना दी गयी। महोदय इस घटना से मैं बहुत दुःखी हूं. मुझे काफी ठेस पहुंची है, मैं अवसाद से गुजर रहा हूं।
मेरा वर्तमान तक स्थानान्तरण नहीं हो पाने के कारण मैं भयभीत हूं.कि भविष्य में कभी भी इस तरह की घटना मेरे साथ हो सकती है, महोदय यहां पूर्व में भी एक पंचायत सचिव की हत्या हो चुकी है। मैं ग्राम पंचायत सन्ना में कार्य कर पाने में असमर्थ हूं।
इस आवेदन के बाद स्थानांतरण आदेश जारी की गई है ।