Vayam Bharat

दुलदुला ब्लॉक में स्व सहायता समूह की महिलाओं को मछली पालन के लिए दिया गया प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेश की महिलाओं को विभिन्न गतिविधियां में शामिल कर उनके लिए स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. महिलाओं को अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए मुर्गी पालन, मछली पालन, एवं अन्य आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए कहा गया है.
जशपुर जिले में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में लखपति पहल अंतर्गत समूह की महिला सदस्यों को निरंतर रूप से अभिसरण के साथ मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में विगत दिवस दुलदुला विकास खंड के सामुदायिक भवन में मत्स्य निरीक्षक कुमारी शीला मिंज और डीपीएमएन आरएलएम द्वारा मछली पालन कर रहे समूह और करने वाले समूह को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण में मछली पालन के लिए 3 लेयर में पालन करने की विधि बताई गई. तालाब में मछली का संचयन करने से पहले की तैयारी, उर्वरीकरण, संचय पश्चात रख रखाव एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई. मत्स्य विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी गई. और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. मछली पालन आय का उत्तम साधन है. कम लागत से अच्छा लाभ कमाया जा सकता है. इसके संबंध में जानकारी दी गई.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश

Advertisements