जशपुर: कलेक्टर ने छात्रावास में रुककर जानी बच्चों की शिक्षा, भोजन और रहने की व्यवस्था, बच्चों संग भोजन कर साझा किए अनुभव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर रोहित व्यास ने जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड के घनघोर घने जंगलों के बीच बसे गांव करडेगा में शुक्रवार को शासकीय बालक छात्रावास बच्चों के साथ में रात्रि में रूककर बच्चों की शिक्षा, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया साथ ही ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली.

Advertisement

कलेक्टर ने अगली सुबह शनिवार को ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर श्रमदान करके बाजार डांड़ की साफ सफाई की और ग्रामवासियों और बच्चों के साथ योग अभ्यास किया. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे शरीर में दिनभर फूर्ति बनी रहती है. कलेक्टर ने स्कूल मैदान में बच्चों के साथ बालीबाल, बैडमिंटन खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया.

कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा का निरीक्षण किया और बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली. शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की नियमित उपस्थिति की भी जानकारी ली गई. कलेक्टर ने स्कूल के भौतिक कक्ष, रसायन कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, खेल सामग्री की जानकारी ली. स्कूल के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद मधुकर ने बताया कि स्कूल में आस पास के लगभग 225 बच्चे पढ़ाई करते हैं. स्कूल में 14 शिक्षक हैं. उन्होंने नए भवन के लिए विद्युत सुविधा और स्कूल में गणित, कृषि, संस्कृति, रसायन विज्ञान के शिक्षकों की मांग की. शिक्षक ने बताया कि स्कूल के 143 बच्चों की अपार आईडी नहीं बन पाई है. इस अवसर पर एसडीएम नंदजी पाण्डेय जनपद पंचायत सीईओ और जनप्रतिनिधिगण और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

Advertisements