जशपुर: व्हीटीपी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र आरा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा अपने भविष्य को लेकर हैं आशान्वित

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप राज्य सरकार मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ रही है. प्रशिक्षण ले रहे युवा अपने आने वाले भविष्य को लेकर आशान्वित है. इस योजना के तहत जिला कौशल एवं विकास प्राधिकरण द्वारा व्हीटीपी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र आरा में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Advertisement1

शासकीय व्हीटीपी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र आरा में डाटा एन्ट्री आपरेटर कोर्स के प्रशिक्षुओं से जिला कौशल एवं विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक प्रकाश यादव ने मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया. प्रशिक्षण उपरांत संभावित रोजगार के अवसरों के बारे में भी अवगत कराया. सहायक संचालक ने बताया कि प्रशिक्षुओं को गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण के साथ ही उनके व्यक्तित्व के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समापन उपरान्त सफल प्रशिक्षुओं को आई.टी.सेक्टर में 10 हजार रूपए प्रतिमाह से 15 हजार रुपए प्रतिमाह तक रोजगार प्रदाय किया जाएगा.

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आराधना बाई और रेखा सिंह ने बताया कि उन्हें यहां पर डाटा एन्ट्री आपरेटर कोर्स का अच्छे से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को जो रोज़गारोन्मुखी प्रशिक्षण दे रही है, इसका लाभ लेकर वे अपना भविष्य बना सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: कलेक्टर ने किया शहर भ्रमण, बिजली, पानी और साफ सफाई का लिया जायजा, बंद पड़े स्ट्रीट लाइट सुधरवाने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisement